झोपड़ी में लगी आग; गृहस्थी का सामान हुआ जलकर राख

आगरा। पटियाली विकास खंड गंजडुंडवारा क्षेत्र के ग्राम नरदौली में एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग चुकी है। इससे घर में रखी नकदी सहित गृहस्थी का सभी सामान जलकर राख हो गया। जिससे उन सबको काफी नुकसान हुआ, एसडीएम पटियाली ने लेखपाल को भेजकर क्षति का आंकलन कराया गया है।
ग्राम नरदौली निवासी रसिका देवी पत्नी रामस्वरूप की झोपड़ी में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से काफी तेज़ आग लग गई थी। जब तक परिजन के कुछ समझ में आ पाता, आग की लपटें बहुत तेज़ी के साथ उठने लगीं। चीख पुकार सुनकर सब ग्रामीण मौके पर पहुंचे गए। ग्रामीणों ने नलों व खेतों में लगे पंप सेटों से पानी भर कर बमुश्किल आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की गयी। दूसरी तरफ जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर बुरी तरह राख हो चुका था। झोपड़ी की मालकिन रसिका देवी ने काफी दुःख के साथ बताया कि आग लगने से उसकी झोपड़ी में रखा 13 हजार रुपये की नकदी, गेहूं, सरसों, कपड़े, चारपाई, बिस्तर, कृषि यंत्र सहित घरेलू सामान जलकर काफी बुरी तरह राख हो चुका था। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभनीस गुप्ता ने अग्निकांड की सूचना एसडीएम पटियाली प्रदीप कुमार विमल को दी गयी। एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल रूपकिशोर यादव को मौके पर भेजकर क्षति का आंकलन कराया। एसडीएम प्रदीप कुमार विमल ने कहा कि अग्नि पीड़ित परिवार की नियमानुसार हर संभव मदद हम अपनी तरफ से करने की कोशिश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *