मथुरा। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालु अब मथुरा वृंदावन का रुख कर रहे हैं। महाकुंभ से श्रद्धालुओं के लौटने के कारण यहां भीड़ नजर आ रही है। बांके बिहारी जी के दर्शनों के लिए अब श्रद्धालुओं को एक घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है। यहां करीब एक से दो लाख श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं।
महाकुंभ का दिखने लगा असर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस का स्नान करने के बाद अब श्रद्धालु कान्हा की नगरी मथुरा वृंदावन का रुख कर रहे हैं। महाकुंभ से श्रद्धालुओं के मथुरा वृंदावन पहुंचने के कारण यहां अब भीड़ नजर आने लगी है। श्रद्धालु यहां मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के साथ ही बांके बिहारी मंदिर के बाहर लाइन लगना शुरू हो गई है।
श्रद्धालुओं को विद्यापीठ चौराहा, जुगल घाट की तरफ से मंदिर की तरफ लाइन लगा कर भेजा जा रहा है। इसके लिए मुख्य रास्ते पर रेलिंग लगा दी गई है। इस रेलिंग में होकर श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। भीड़ के कारण दर्शनों में लग रहा समय बांके बिहारी जी के दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन करने में समय लग रहा है। प्रयागराज महाकुंभ से लौटे श्रद्धालु राकेश ने बताया कि उनको वहां 4 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। वहां से वृंदावन आए हैं। यहां एक घंटे से लाइन में लगे हैं। लंबी लाइन लगी हुई है। लाइन में महिला, बच्चे भी लगे हुए हैं।