आगरा। दिसंबर में सीट बेल्ट न लगाने पर पांच हजार से अधिक चालान हुए तो वहीं जनवरी में ये संख्या घटकर 200 से कम पर भी आ गई है। लोगों में सीट बेल्ट लगाने के प्रति जागरुकता आने लगी है।
आगरा में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत जब से शहर में आर्टिफिशियल इंटेंलिजेंस आधारित पर कैमरे लगाए गए हैं। इससे लोग सतर्क भी हो गए हैं। अब एमजी रोड पर चार पहिया वाहन सवार सीट बेल्ट लगाकर ही चल रहे हैं। यही कारण रहा कि दिसंबर में बिना सीट बेल्ट के पांच हजार से अधिक चालान हुए तो जनवरी में यह संख्या घटकर 146 रह गई है। नगर निगम स्मार्ट सिटी कार्यालय से यह संचालित भी हो रहा है। कि एक से 31 जनवरी तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि एआई आधारित कैमरे कितनी मुस्तैदी से काम को अंजाम दे पा रहे हैं।
सीट बेल्ट न लगाने पर 146 वाहन चालकों के चालान ट्रैफिक पुलिस को भी भेजे गए हैं। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया है कि आईटीएम सिस्टम में जो कैमरे इंस्टाल कराए गए थे, उन्हीं के माध्यम से ई-चालान जनरेट भी हो रहे हैं। कैमरों से लिया गया फोटो ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को ही भेजा जा रहा है। यहां से चालान को वाहन चालक के घर भेजा जा रहा है।