रोहित और विराट ख़राब फॉर्म से जूझ रहे, केविन पीटरसन बोले- वो रोबोट नहीं हैं

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जिसके बाद रोहित और विराट ने रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया है। हालांकि यहां पर भी दोनों फ्लॉप ही रहे। रोहित ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ सिर्फ 03 और 28 रन बनाए जबकि विराट सिर्फ छह रन बनाकर बोल्ड हो गए थे।

रोहित शर्मा और विराट कोहली का खराब फॉर्म इन दिनों चर्चा का खूब विषय बना हुआ है। दोनों पिछले कुछ वक्त से रनों के लिए बहुत संघर्ष कर रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही भारतीय दिग्गजों का बल्ला खामोश रहा था, इसके बाद से ही उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन दोनों खिलाड़ियों के बचाव में ही उतर गए हैं। और उन्होंने कहा है कि रोहित और विराट कोई रोबोट नहीं हैं।

रणजी में वापसी पर फ्लॉप रहे थे कोहली-रोहित; रोहित और कोहली ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में वापसी भी की थी, लेकिन वहां भी रन बनाने के लिए ही संघर्ष कर रहे थे। अब यह दोनों दिग्गज बल्लेबाज छह फरवरी से ही इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शिरकत करेंगे। भारतीय दिग्गजों की कोशिश चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लय हासिल करने की ही होगी।

पीटरसन ने किया रोहित और विराट का बचाव; रोहित और कोहली की खराब फॉर्म पर बात करते हुए पीटरसन ने कहा है- यह अनुचित है। जिस खिलाड़ी ने इतने रन बनाये हुए है उससे आप ऐसा कैसे कह सकते हैं कि उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए? हां, इस पर चर्चा बिल्कुल हो सकती है लेकिन मैं समझता हूं कि वे इससे अधिक सम्मान के हकदार हैं। मेरे करियर में बिल्कुल वैसी ही चुनौतियां थीं, जैसे की अभी इनके करियर में हैं, ऐसा होता है। रोहित और विराट कोई रोबोट नहीं हैं। ऐसा नहीं हो सकता है कि वे लगातार शतक बनाये। ऑस्ट्रेलिया दौरा खराब होने से क्या वे कोई खराब खिलाड़ी बन गये है? नहीं,ऐसा बिल्कुल नहीं हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद रणजी में भी फेल हुए रोहित और विराट; हाल ही में भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी किया था। इस दौरान वह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बना सके थे। वहीं, विराट कोहली ने नौ पारियों में 190 रन बनाए है जिसमें एक शतक भी शामिल है। और इस सीरीज में दोनों अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसके बाद रोहित और विराट ने रणजी ट्रॉफी में खेलने का ही फैसला किया। हालांकि, यहां पर भी दोनों फ्लॉप रहे हैं। रोहित ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ सिर्फ 03 और 28 रन बनाए हैं जबकि विराट सिर्फ छह रन बनाकर बोल्ड हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *