---Advertisement---

पिनाहट से सवारियां लेकर अरनोटा जा रहे ऑटो में केंटर ने पीछे से मारी टक्कर

Published On: November 19, 2025
---Advertisement---
  • चालक सहित चार घायल, सभी आगरा रेफर

पिनाहट। पिनाहट से सवारियां लेकर अरनोटा जा रहे ऑटो में पीछे से तेजगति से आ रही केंटर ने टक्कर मार दी। जिससे चालक समेत चारों सवार बुरी तरह घायल हो गये है।

मंगलवार शाम करीब 6 बजे ऑटो पिनाहट से सवारियां भरकर अरनोटा की तरफ जा रहा था। तभी पीछे से आ रही केंटर ने तेज गति में अनियंत्रित होकर गांव लड़उआ पुरा के पास ऑटो में भीषण टक्कर मार दी। जिससे ऑटो सड़क किनारे पलट गया। ओटो में सवार चालक सहित चार लोग बुरी तरह घायल हो गये। जिनमें चालक खुशीराम निवासी अरनोटा की हालत ज्यादा गंभीर होने पर आगरा ले गये है। वहीं अन्य घायल संजय निवासी बासौनी, कंचन मुहल्ला रघुनाथ पुरा, गौरी निवासी छतौलीपुरा बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पिनाहट मनोज कुमार और बसई अरेला थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने एम्बुलेंस से सीएचसी पिनाहट पहुंचाया। जहां से सभी को आगरा रेफर कर दिया गया है।

---Advertisement---

Leave a Comment