---Advertisement---

मौत बनकर आया डंपर, ढाबे में घुसा — चमत्कार से बची कई जानें

Published On: November 29, 2025
---Advertisement---
  • एक्टिवा–पल्सर चकनाचूर, लाखों का नुकसान

आगरा। टेढ़ी बगिया–हाथरस मार्ग पर शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा टल गया। रामबाग की ओर से गिट्टी से भरा तेज रफ्तार और बेकाबू डंपर अचानक सड़क किनारे बने राधे राधे ढाबा में घुस गया। हादसे से ठीक दो मिनट पहले ही कर्मचारी और ग्राहक ढाबे के बाहर से अंदर आ गए थे, जिससे बड़ी जनहानि होने से बच गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ढाबा देखते ही देखते मलबे में तब्दील हो गया।

हादसे में ढाबे पर खड़ी एक एक्टिवा और एक पल्सर बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। ढाबा संचालक अंशुल प्रताप सिंह के अनुसार हादसे में करीब चार लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डंपर अनियंत्रित होकर सीधे ढाबे में घुसा और जोरदार धमाके की आवाज से आसपास के लोग दहशत में आ गए। उस समय ढाबे के अंदर ग्राहक और कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन सभी सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

अंशुल ने बताया कि रात करीब 2 बजे ढाबा बंद करने की तैयारी चल रही थी। उसी दौरान ग्राहक अंदर बैठकर खाना खा रहे थे और तंदूर पर रोटी बनाने वाला तथा अन्य 5–6 कर्मचारी भी अंदर आ गए थे। तभी तेज रफ्तार डंपर ढाबे से टकराता हुआ आगे बढ़ा और पड़ोसी हाजी बुड्ढी की खाली दुकान से टकराकर रुक गया। दोनों दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा।

डंपर की चपेट में आने से ग्राहक गौरव (निवासी ट्रांस यमुना) की एक्टिवा और भूपेंद्र बघेल (निवासी नाई की सराय) की पल्सर पहिए के नीचे आकर चकनाचूर हो गईं। हादसे के दौरान अंशुल प्रताप, उनके दादा सेवानिवृत्त दारोगा बाबूलाल, हेल्पर सूरज, ग्राहक भूपेंद्र और गौरव भागकर अपनी जान बचा पाए।

टक्कर के बाद ढाबे में रखा गैस सिलेंडर लीकेज करने लगा, जिससे आग की लपटें उठने लगीं। अंशुल ने तुरंत गैस का पाइप काटकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया। ढाबे का अधिकांश सामान मलबे में दब गया।

घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग और राहगीर मौके पर जुट गए। सूचना के करीब एक घंटे बाद पुलिस पहुंची और जांच शुरू की।

---Advertisement---

Leave a Comment