फतेहाबाद। थाना क्षेत्र के गांव रिहावली में शनिवार दोपहर को स्टार्टर में फॉल्ट होने से झोपड़ी में आग लगी, जिससे झोपड़ी में रखा हजारो रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
रिहावली थाना फतेहाबाद निवासी कामता प्रसाद पुत्र देवलाल ने बताया कि शनिवार दोपहर 12 बजे के करीब अचानक से समरसेविल के स्टार्टर में फॉल्ट हो गया। जिससे झोपड़ी में आग लग गई। जानकारी पर खेतो पर काम कर रहे बड़ी सँख्या में किसान पहुँचे तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।जिससे झोपड़ी में रखे झटका मशीन, इन्वर्टर तथा कपड़े अन्य सामान जलकर राख हो गया है। वही पीड़ित किसान का कहना है कि हजारो रुपये का नुकसान हो गया है।





