खेरागढ़। क्षेत्र के वरिष्ठ राजनेता और 96 वर्षीय पूर्व विधायक बहादुर सिंह सिकरवार का शनिवार को हृदयगति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे खेरागढ़ क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सरल स्वभाव और जनसेवा के प्रति समर्पित पूर्व विधायक को अंतिम विदाई देने के लिए रविवार सुबह महुआखेड़ा स्थित पैतृक आवास से भव्य शवयात्रा निकाली गई। शवयात्रा जैसे-जैसे गाँव की गलियों से होती हुई खेरागढ़ कस्बे में पहुँची, पूरा मार्ग लोगों की भीड़ से पटा नजर आया। व्यापारियों, युवाओं, सामाजिक संगठनों और विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह फूल बरसाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भीड़ इतनी अधिक थी कि अंतिम यात्रा कई स्थानों पर रुक-रुक कर आगे बढ़ी। दूर-दराज़ से आए समर्थकों, जनप्रतिनिधियों और परिचितों ने अपने प्रिय नेता को अंतिम सलाम किया। पैतृक स्थल पहुँचने के बाद उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान एसडीएम ऋषि राव और पुलिस बल की मौजूदगी में सलामी दी गई तथा दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी गई। बेटे राकेश सिंह ने मुखाग्नि दी, वहीं परिजन नम आँखों से उनके संघर्षमय जीवन, सामाजिक सरोकारों और राजनीतिक योगदान को याद करते रहे। पूर्व विधायक के निधन से पूरे क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। ग्रामीणों और वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें ईमानदार, सरल और जनता का सच्चा हितैषी नेता बताया तथा कहा कि वे हमेशा लोगों की समस्याओं के समाधान में अग्रणी रहते थे।
पूर्व विधायक की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
By Hariom Singh
Published On: November 24, 2025
---Advertisement---




