---Advertisement---

होटल से चल रहा था साइबर फ्रॉड का बड़ा नेटवर्क, 8 अभियुक्त गिरफ्तार

Published On: November 25, 2025
---Advertisement---
  • करोड़ों की ठगी में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल, लैपटॉप और डिवाइस बरामद

आगरा। थाना ताजगंज क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरे संदिग्ध युवकों के बारे में मुखबिर से मिली सूचना पर साइबर सेल, साइबर/सर्विलांस काउंटर इंटेलिजेंस टीम और थाना ताजगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए साइबर अपराध चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने होटल के कमरों में दबिश देकर कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो कई बड़े साइबर फ्रॉड गिरोहों से जुड़े बताए जा रहे हैं।

छापेमारी के दौरान पुलिस को आरोपियों से 15 लैपटॉप, 11 की-पैड मोबाइल, 9 स्मार्टफोन, लगभग ₹30,341 नकद, भारतीय मुद्रा ₹215, विदेशी मुद्रा
सहित एक कार भी बरामद हुई है।

पुलिस ने इस मामले में थाना ताजगंज पर मुकदमा संख्या 727/2025 धारा 318(4)/111(3)/61(2) के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे विभिन्न ऐप और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से फर्जी खातों से करोड़ों की ठगी करते थे। उनके पास मौजूद ऐप्स में फ्रॉड का पैसा सीधे खातों में आता था, जिनका संचालन ये लोग होटल जैसे सुरक्षित ठिकानों से करते थे। साइबर अपराधों से जुड़े फर्जी अकाउंट खोलने, पेमेंट गेटवे संभालने और पैसों को क्रिप्टो में बदलने जैसे काम ये लोग मिलकर करते थे।
एक आरोपी ने बताया कि वे ऐसे विदेशी खातों का प्रयोग करते हैं, जिनकी लिमिट लाखों-करोड़ों में होती है। काम पूरा होने के बाद खाते तुरंत बंद कर दिए जाते हैं ताकि ट्रांजैक्शन ट्रैक न हो सके। एक अन्य आरोपी ने खुलासा किया कि वह बीते कई सालों से साइबर अपराध में सक्रिय है और नेपाल–दुबई से संचालित गिरोहों से संपर्क में रहता है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
स्वनील भार्गव पुत्र अनिल भार्गव निवासी कैलाश पुरी पालम गाँव, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, सौरभ चौधरी पुत्र गुलाब सिंह निवासी नागल खुर्द, जनपद अलीगढ़, अनुज पुत्र आनंद स्वरूप निवासी 305 भागत कटरा, जनपद औरैया, राहुल कुमार पुत्र विपिन कुमार निवासी कावरी कुंज, आगरा, देवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र स्व. कल्याण प्रताप सिंह निवासी सर्वोदयनगर, प्रयागराज, आशीष कुमार पुत्र हरिशंकर निवासी जसोरा मऊ, थाना जसोरा जिला आगरा, राजू चौधरी पुत्र अमरसिंह निवासी बल्लभगढ़, फरीदाबाद, सौरभ पुत्र रमेश सिंह निवासी चित्तौली बाजार, आगरा। सभी अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

फरार साथियों की सूची पुलिस ने तैयार कर ली है और दबिश जारी है।

---Advertisement---

Leave a Comment