---Advertisement---

सीकरी के सिकरौदा निवासी रिटायर्ड शिक्षक ने लिखी धार्मिक ग्रन्थ गीता पर पुस्तकें

Published On: December 1, 2025
---Advertisement---
  • जीवन जीने की कला का ग्रंथ है भगवत गीता … पांडव

फतेहपुर सीकरी। ब्लॉक क्षेत्र के राजस्थान सीमा से सटे गांव सिकरौदा निवासी रिटायर्ड शिक्षक डॉ गिरधारी लाल पांडव ने भगवत गीता पर श्री गीता सार व सब धर्म की जड़ गीता धार्मिक पुस्तकें लिखकर धर्म के प्रति संदेश दे रहे हैं, वे स्कूल मंदिरो पर गीता का प्रचार प्रसार कर लोगों में जागरूकता पैदा कर रहे हैं जिससे युवाओं में श्री गीता ग्रन्थ के प्रति रुचि बढ़ रही है।
प्रख्यात कथा वाचक राजकुमार शास्त्री बताते हैं कि भगवान श्री कृष्ण की ब्रज भूमि मथुरा से आगरा सटा है कई विद्वानों का मत है कि कान्हा की लीलाओं का आगरा से भी विशेष जुड़ा रहा है इसलिए युवाओं में श्रीमद् भागवत गीता का दिनों दिन क्रेज बढ़ रहा है।
दो-दो धार्मिक पुस्तक श्री गीता लिखने वाले डॉ गिरधारी लाल पांडव बताते हैं कि श्रीमद् भागवत गीता जीवन जीने की कला का एक धार्मिक ग्रंथ है जिसमें मानव की हर समस्या, हर दुख का निवारण है, गीता हमें कर चिंता से दूर कर निष्काम कर्म की प्रेरणा देती है, अब तक डॉ गिरधारी लाल पांडव जी की पांच पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है इन पुस्तकों के माध्यम से वे धर्म का व्यापक स्तर पर संदेश दे रहे हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment