फतेहाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार की शाम बाइक से उतरकर रोड पार करते समय अज्ञात वाहन ने युवक में मारी टक्कर मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
इटावा थाना ऊसराहार नगला पाचन समतर निवासी अवनीश पुत्र सुभाष ने बताया कि नोयडा में बड़े भाई नवीन (33) सीएनजी पेट्रोल पंप पर काम करते है। भाई के साथ बाइक से घर जा रहे थे। जैसे ही थाना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 36.700 पर पहुँचे तो रोड पर काम चल रहा था। तो भाई को बाइक से उतार दिया था। मै बाइक निकाल रहा था। तभी रोड पार करते समय भाई में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे नवीन गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी पर यूपीडा की टीम व फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुँची और घायल को सीएचसी फतेहाबाद में भर्ती कराया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के दो पुत्र है।
प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।





