---Advertisement---

घर लौट रहे युवक पर हुआ जानलेवा हमला, गोली चलने से फैली दहशत

Published On: November 29, 2025
---Advertisement---
  • एक महीने पहले भी गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा था क्षेत्र

खंदौली। कस्बा रामनगर खंदौली में गुरुवार बंबा रोड पर फिर एक बार रात में गोलीयों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। गोलियां चलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया, जैसे तैसे जान बचाकर भागे युवक ने पुलिस को सूचना दी।
दरअसल गुरुवार रात करीब दस बजे रामनगर निवासी गोपाल शर्मा ई स्कूटी से एत्मादपुर रोड से बंबे के किनारे वाले मार्ग से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही गांव के लिए मुड़ा तभी पीछे से कार सवार युवकों ने उस जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया। पहले स्कूटी में टक्कर मारी फिर चार पांच फायर कर दिए। युवक ने जैसे तैसे अपनी जान बचाकर गांव की ओर भागा और पुलिस और ग्रामीणों को सूचना दी मौके पर पुलिस और ग्रामीण पहुंच गए लेकिन तब तक कार सवार युवक अंधेरे में भाग निकले। युवक ने कार सवारों के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा लिख मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले भी दीपावली पर सेमरा रोड पर गोली चली थी। आए दिन कस्बे में गोली चलाकर बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। आए दिन गोली चलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

---Advertisement---

Leave a Comment