---Advertisement---

आग से पशुओं का चारा जला, नुकसान की जानकारी तहसील प्रशासन को दी

Published On: November 13, 2025
---Advertisement---

फतेहपुर सीकरी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीमावर्ती गांव नगला सराय में अज्ञात कारणों से लगी आग से हजारों रुपए कीमत का पशुओं का चारा जलकर राख हो गया, ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से वामुश्किल आग पर काबू पाया आग से हुए नुकसान की जानकारी तहसील प्रशासन को दी गई है।

ग्राम सराय निवासी ऋषिपाल सरपंच ने बताया कि विगत देर शाम नगला सराय निवासी किसान रामस्वरूप उर्फ बुड्डा व दूसरे किसान दिलीप के पशुओं के चारे के लगे पुंज में आग लग गई। जिससे हजारों रुपए कीमत का पशुओं का चारा जल गया, आग की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, आग से हुए नुकसान की जानकारी तहसील प्रशासन को दी गई है।

---Advertisement---

Leave a Comment