आगरा। आगरा स्मार्ट सिटी का दम भरने के दावे ये तस्वीर ही खोखले साबित करती है। आगरा-ग्वालियर हाईव से जो भी ताजमहल के इस शहर में भी प्रवेश करेगा, यहां की हालत देखकर उसके मन में ये सवाल जरूर उठेगा कि क्या स्मार्ट सिटी ऐसी ही होती है।
आगरा-ग्वालियर हाईवे पर रोहता के पास गंदा पानी काफी भरा हुआ है। इधर से वीआईपी भी गुजरते हैं, लेकिन इस ओर ध्यान किसी का बिल्कुल नहीं है। हाईवे पर फैली ये गंदगी आगरा स्मार्ट सिटी की साख पर बहुत ज्यादा बट्टा लगा रही है।
दक्षिण भारत की तरफ से ही ताज नगरी का भ्रमण करने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को शहर में दाखिल होने के साथ ही कीचड़ और जलभराव की तस्वीर देखनी पड़ती है। हाईवे के किनारे पानी की निकासी नहीं होने की वजह से ही जलभराव की समस्या कई सालों से जस की तस बनी हुई है। इस वजह से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना ही करना पड़ता है।
ये समस्या आजकल की नहीं है, बल्कि काफी लंबे समय से है। और हैरानी की बात तो ये है कि यहां से गुजरने वाले वीआईपी और उच्चाधिकारियों को भी इस गंदगी से कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है। नगला माकरोल के रहने वाले समाज सेवी रमाकांत शर्मा ने बताया है कि उन्होंने कई बार इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है,और लेकिन ध्यान किसी ने नहीं दिया।