आगरा। भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा आपातकाल के 50वें वर्ष पर आगरा के राव कृष्णपाल सिंह सभागार में आयोजित कार्यक्रम अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। 550 लोगों की क्षमता वाले हॉल में 2000 से अधिक लोग पहुंच गए, जिससे गर्मी और उमस ने सभी को परेशान कर दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि BJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी गर्मी से बेहाल दिखीं, जो साड़ी के पल्लू से पसीना पोंछती नजर आईं।
हंगामे और धक्का-मुक्की का माहौल
कार्यक्रम में भीड़ इतनी थी कि कुर्सियां कम पड़ गईं। BJP कार्यकर्ताओं ने मंच को घेर लिया, जिससे लोकतंत्र रक्षक सेनानी नाराज हो गए। नाराजगी इस कदर बढ़ी कि सेनानियों ने हंगामा शुरू कर दिया और धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। BJP विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल को मंच से उतरकर स्थिति को संभालना पड़ा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को मंच खाली करने की हिदायत दी और लोकतंत्र सेनानियों से माफी भी मांगी।
वसुंधरा राजे कांग्रेस पर जमकर बरसीं
अव्यवस्थाओं के बीच वसुंधरा राजे ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “यहां आकर ऐसा लग रहा है जैसे मैं घर आ गई हूं। कोई मंच पर लड़ रहा था, कोई नीचे।” उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आपातकाल में कांग्रेस ने आजाद देश को गुलाम बनाने की कोशिश की थी। उन्होंने अपनी मां और BJP की वरिष्ठ नेता विजयाराजे सिंधिया के 19 महीने जेल में रहने का जिक्र किया, जो लोकतंत्र की रक्षा के लिए डटी रहीं।
वसुंधरा ने कहा, “कांग्रेस का मानना है कि सत्ता केवल एक परिवार को मिलनी चाहिए। आपातकाल को संविधान हत्या दिवस इसलिए घोषित किया गया ताकि नई पीढ़ी को कांग्रेस की करतूतें याद रहें।” उन्होंने उत्तर प्रदेश में CM योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की भी सराहना की।
लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान अधूरा
कार्यक्रम में लोकतंत्र रक्षक सेनानियों के सम्मान की व्यवस्था थी, लेकिन अव्यवस्थाओं के चलते यह भी प्रभावित हुआ। कई सेनानी मंच तक पहुंच ही नहीं पाए, और जो पहुंचे, उनके साथ जल्दबाजी में सम्मान की औपचारिकता पूरी की गई। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य, जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया, महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, पक्षालिका सिंह, अंजुला माहौर, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया सहित कई नेता मौजूद थे।
AC फेल, लोग छोड़कर गए कार्यक्रम
हॉल का AC सिस्टम भीड़ के दबाव में फेल हो गया, जिससे लोग गर्मी से त्रस्त होकर बीच में ही कार्यक्रम छोड़कर चले गए। BJP के इस आयोजन का उद्देश्य आपातकाल के काले अध्याय को याद करना था, लेकिन अव्यवस्थाओं ने इसकी चमक फीकी कर दी।