आगरा। थाना शाहगंज में जनकपुरी महोत्सव के दौरान सीओडी तिराहे पर मोबाइल की दुकान पर दिल्ली के चार युवक आए, उन्होंने व्यापारी को बहुत कम कीमत में सोना बेच दिया। सोना का टंच कम निकला, व्यापारी ने अपने परिचित पुलिस कर्मी को पूरी बात बताई, उन्होंने और सोना खरीदने के लिए चारों युवकों को दोबारा आगरा बुलाया और पकड़ लिया। युवकों ने बताया कि वे ज्वैलरी कोतवाली के सुमित के पास ले जाकर गलवाते हैं। पुलिस ने ज्वैलर और दिल्ली के चारों युवकों को चौकी में बिठा लिया। उन्हें जेल भेजने का डर दिखाया, आरोप है कि मोटी वसूली कर चौकी से छोड़ दिया कोई कार्रवाई नहीं की। इस मामले की शिकायत की गई।
इस मामले में डीसीपी सिटी ने प्रशिक्षु दरोगा शुभम सिंह, सिपाही प्रशांत और संजीव अत्री को निलंबित कर दिया है, एसीपी सदर को जांच सौंपी गई है।