आगरा। लोहामंडी क्षेत्र में पुलिया निर्माण की वजह से जलकल की मुख्य पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम किया जा रहा है। जिसकी वजह से लोहामंडी और इससे जुड़े क्षेत्रों में गुरुवार की शाम से पानी की सप्लाई बंद है। शनिवार शाम को पानी की सप्लाई होगी। दोपहर बाद तक काम पूरा होने की संभावना है।
लोहामंडी में नगर निगम द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है । इसमें थाने के पास स्थित पुलिया को भी नए सिरे से बनाया जा रहा है। पुलिया को चौड़ा करने के लिए जलकल विभाग की पाइप लाइन को भी शिफ्ट किया जा रहा है। जलकल विभाग ने गुरुवार दोपहर को पाइप लाइन की शिफ्टिंग का कार्य शुरू किया था।
पानी की सप्लाई न होने से इन क्षेत्रों में संकट
लोहामंडी के जोनल पंपिंग स्टेशन से पोषित लोहामंडी, आलमगंज, खतैना, जयपुर हाउस, तेलीपाड़ा, खाती पाड़ा, गोकुलपुरा आदि इलाकों में जलापूर्ति ठप हो गई है। शुक्रवार शाम तक जलापूर्ति सामान्य होने की उम्मीद थी, लेकिन लाइन शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। इसकी वजह से शुक्रवार को जलापूर्ति नहीं हुई। जलकल विभाग के सचिव अनिरुद्ध भारती ने बताया कि टोरंट पावर की लाइन बीच में आने की वजह से शिफ्टिंग कार्य में देरी हुई है। उन्होंने बताया कि 18 इंच की मुख्य पाइप लाइन का काम पूरा हो गया है। 4 इंच की पाइप लाइन का काम दोपहर बाद तक पूरा हो जाएगा।