आरटीओ ऑफिस के बाहर अतिक्रमण हटाने पर हुई तीखी तकरार

नगर निगम के प्रवर्तन दल ने बुधबार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ ऑफिस के बाहर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया| दुकानों के आगे लगे टीनशेड, रैंप, खोखे हटवाए| अतिक्रमण करने वालो और नगर निगम कर्मियों के बीच तीखी तकरार भी हुई|संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशाशन ने कार्यलय के बाहर लगे अबैध खोखे से जाम की शिकायत की थी| पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय सिंह और प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता के नेतृत्व में कारवाही की गयी| प्रवर्तन दाल ने 25 दुकानों के टीनशेड, 7 पक्के रैंप, चार झोपडी और 10 धकेलो को तोडा| एक खोखा और ठेल को जब्त भी किया| आईएसबीटी पर 34 ठेल धकेल, ईट मंडी बोड़ला रोड से 6 खोखे, 7 झोपडी और 8 तख़्त हटाए गए|

सिकंदरा पुल के नीचे बिल्डिंग मैटेरियल विक्रेता लखपत सिंह ने बालू बजरी और ईटें सड़क पर रखी है| प्रवर्तन दल ने उसे 24 घंटे के अंदर सारा सामान मार्ग से हटा कर दुकान के अंदर ले जाने की हिदायत दी है| सामान न हटने पर इसे जब्त किया जायगा| कुछ दिन पहले चलाए गए अभियान में 25 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया गया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *