आगरा। मलपुरा में बालिका की हत्या के आरोपी को किशोर गृह में भेजा गया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वह 2 महीने से बालिका के पीछे पड़ा था। दिवाली के दिन 100 रुपये का लालच देकर अपने पास बुलाया था। इसके बाद दुष्कर्म का प्रयास किया।
31 अक्तूबर शाम को मलपुरा क्षेत्र की 8 साल की बालिका लापता हो गई थी। जिसके बाद 1 नवंबर को उसका शव दक्षिणी बाईपास पर झाड़ियों में मिला था। जिस मामले में पुलिस ने गांव के ही एक 16 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया। उसने बालिका की हत्या करना कबूल किया था।पुलिस ने जाँच की तो जानकारी मिली कि दो महीने पहले उसने बालिका को युवक के साथ देखा था। इस पर वह बालिका को रुपये देकर अपने जाल में फंसाना चाहता था।जिसके बाद से वह कभी 10 तो कभी 5 रुपये देकर बुलाता था।
दिवाली पर भी बालिका को 100 रुपये का लालच देकर नहर किनारे झाड़ियों में बुलाया था।जब वह बालिका को दबोचने का प्रयास करने लगा। यह देख बालिका ने शोर मचा दिया। इस पर उसने मुंह दबा दिया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद कूड़े में पड़ी पॉलिथीन उसके मुंह में भर दी। फिर कही से बोरा लेकर आया। किशोर सीसीटीवी फुटेज में अपनी शर्ट में प्लास्टिक का बोरा दबाकर ले जाता दिखा था।बाद में साफी के एक टुकड़े से उसका मुंह बांध दिया। बालिका की पहचान ना हो सके, इसलिए उसके कपड़े भी उतार दिए और पास की नहर में फेंक दिए। इस कारण पुलिस को नहीं मिल सके। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चप्पल बरामद की हैं। पुलिस ने मंगलवार को बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया, जहां से उसे किशोर गृह भेज दिया गया है।