फतेहाबाद। आगरा में कमिश्नरी लागू होने के बाद से ही पुलिस की कार्य प्रणाली में लगातार सुधार के प्रयास किये जा रहे है। अब पुलिस आयुक्त आगरा ने आगरा जिले के सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया है कि थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायत अब शिष्टाचार के साथ सुनी जाएगी। थाने में आते ही पहले फरियादी को नमस्कार किया जायेगा और उसके बाद सम्मान सहित बैठने के लिए कहा जाएगा। बाद में उसकी समस्या सुनी जायेगी और आगे की विधिक कार्यवाही की जायेगी। इसी क्रम में रविवार को निबोहरा थाने में पुलिस के व्यवहार को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी निबोहरा जयनारायण सिंह ने कहा कि पुलिस कर्मी के गलत आचरण से विभाग की छवि खराब होती है। उन्हें कोई कितना भी उकसाए खुद पर संयम रखें और थाने में लोगों से बेहतर व्यवहार करें। उसके बाद लिखित शिकायत पर कार्रवाई की एवं थाने में स्टाफ से कहा गया है कि थाने में आते ही पहले नमस्कार और उसके बाद सम्मान सहित बैठने के लिए कहा जाए। बाद में उसकी समस्या सुनी जाए अगर कोई थाने का स्टाफ पीड़ित से गलत व्यवहार करता है तो कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की कही हुई बात कोई कितना भी आपको उकसाने का प्रयास करे मैं आपसे शांत रहने की ही अपील करूंगा। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने पुलिसकर्मियों और आने वाले सभी लोगों से शिष्टाचार किया व मिष्ठान भी वितरित कराया। इस अवसर पर निरीक्षक क्राइम मोहम्मद आसिफ ,उप निरीक्षक राकेश कुमार, छेदीलाल,जय कुमार, सुमित राठी,गौरव कुमार, संजीव कुमार अड़ी मौजूद रहे।