आगरा।थाना कमलानगर क्षेत्र में एक महिला द्वारा दर्ज कराई गई गंभीर शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी, शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न तथा दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार वादिया की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचनात्मक कार्रवाई की गई, जिसमें आरोप सही पाए गए।पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2019 में उसकी मुलाकात अभियुक्त कमवीर पुत्र बलबीर सिंह, निवासी बुढलाड़ा, थाना सिटी, जनपद मानसा (पंजाब) से मॉडलिंग शो के माध्यम से हुई थी। बातचीत बढ़ने के बाद दोनों ने 21 नवंबर 2019 को मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद अभियुक्त महिला को दिल्ली ले गया, जहां दोनों कुछ समय तक साथ रहे।पीड़िता के अनुसार अभियुक्त ने बहला-फुसलाकर उससे करीब 2 लाख 50 हजार रुपये नकद व लगभग 10 तोला सोना ले लिया, जो उसकी मां का था। बाद में अभियुक्त ने अपने गहने भी बेच दिए और सारा पैसा खर्च कर दिया। कुछ समय पश्चात वह कागजात देने के बहाने पंजाब चला गया और महिला को आगरा में अकेला छोड़ दिया।
जब पीड़िता 23 मई 2025 को आगरा से पंजाब पहुंची और थाने में शिकायत की, तो थाना प्रभारी द्वारा समझौते के नाम पर अभियुक्त के घर भेज दिया गया। आरोप है कि इसके बाद अभियुक्त ने महिला को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और उसका शारीरिक शोषण किया।
पीड़िता की प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कमलानगर में मु.अ.सं. 0196/2025, धारा 85/316(2)/351(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान साक्ष्य व गवाहों के आधार पर धारा 69 बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।पुलिस टीम द्वारा गठित विशेष कार्रवाई में दिनांक 19.12.2025 को अभियुक्त कमवीर को थाना कमलानगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी
थाना प्रभारी योगेश कुमार,उपनिरीक्षक राकेश कुमार झा,उपनिरीक्षक शिवम शर्मा,हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह
पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
महिला से धोखाधड़ी, उत्पीड़न व दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार
Published On: December 20, 2025
---Advertisement---



