किरावली| बुधवार को अछनेरा पुलिस द्वारा डीएपी के कट्टों से भरी कैंटर को पकड़ा गया। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस चैंकिंग के दौरान कैंटर को रोका गया। तलाशी में देखा गया कि कैंटर में खाली कट्टे भरे हुए थे। चालक से कट्टों के बाबत में पुलिस ने पूछताछ की गई तो चालक घबरा गया । पुलिस को शक होने पर खाली कट्टों को हटा कर देखा गया तो पाया कि कैंटर में खाली कट्टों के नीचे बड़ी चालाकी के साथ डीएपी के कट्टे भरे हुए हैं । पुलिस ने कैंटर को पकड़कर थाना पर कर दिया है। थाना प्रभारी द्वारा कट्टों की गिनती कराई जा रही है। थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि कैंटर में नकली डीएपी के कट्टे होने की संभावना है। संबंधित विभाग को सूचित किया गया है। जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
शासन एवं प्रशासन की तमाम कवायदों के बावजूद किसानों के साथ हो रही धोखाधड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है। खेतों में उन्नत किस्म की उपज तैयार करने के लिए किसानों को जिस अच्छी गुणवत्ता के उर्वरक की आवश्यकता होती है, उसी उर्वरक के नाम पर कुछ मुनाफे खोरों द्वारा किसानों के साथ जमकर धोखाधडी की जाती है।