Achievment: आगरा के शूटर आदित्य चौहान ने इण्डियन टीम ट्रायल के लिए किया क्वालीफाई

आगरा, 08 दिसंबर। भोपाल में चल रही 66वीं अंतर राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप में आगरा के शूटर आदित्य चौहान ने 10 मी. एयर पिस्टल में यूथ और जूनियर वर्ग में नेशनल क्वालीफाई के साथ-साथ इण्डियन टीम के लिए भी क्वालीफाई किया। उन्होंने 25 मीटर स्टैन्डर्ड पिस्टल इवेन्ट (22 बोर) में जूनियर वर्ग में भी इण्डियन टीम ट्रायल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।

इण्डियन टीम के ट्रायल आगामी आठ से 14 जनवरी तक होंगे, जिसमें भाग लेने वाले आदित्य आगरा के पहले खिलाड़ी होंगे।

आदित्य के पिता जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान ने बताया कि एक वर्ष में 06 ट्रायल आयोजित किये जाते हैं, अंकों के आधार पर इण्डियन टीम के लिए चयन होता है। आदित्य आगरा के पहले शूटर हैं, जिन्होंने दोनों इवेन्टों में पहले वर्ष में ही क्वालीफाई किया है। इससे पहले भी यह प्री-स्टेट एवं स्टेट चैम्पियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं।

वह सेंट कालेज के बी.बी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। उनकी उपलब्धि में कोच हिमांशु मित्तल का योगदान रहा। सनुील चन्द्र जोशी, क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल, उ०प्र०रायफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डा अशोक रैना, आगरा ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष डा हरि सिंह यादव, विक्रान्त तोमर, हरिओम सिंह, ऋषभ गोयल ने इस उपलब्धि पर आदित्य को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *