---Advertisement---

एडीए ने 3 बीघा में बन रही अनाधिकृत कॉलोनी को किया ध्वस्त

Published On: November 29, 2025
---Advertisement---

आगरा। वार्ड हरीपर्वत – प्रथम के अंतर्गत गोवर्धन पुत्र दुर्गा सिंह द्वारा खसरा सं0-189 कृष्णापुरम, कॉलोनी बल्केश्वर, आगरा पर लगभग 3000 वर्गमी० क्षेत्रफल में विकसित की जा रही। एडीए ने शुक्रवार को इस अनाधिकृत कॉलोनी को उ०प्र० नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-27 के अन्तर्गत ध्वस्त कर दिया है।

---Advertisement---

Leave a Comment