---Advertisement---

एडीए ने ताजगंज में दो अनाधिकृत निर्माण को किया सील

Published On: November 25, 2025
---Advertisement---

आगरा। एडीए ने सोमवार को वार्ड ताजगंज प्रथम के अंतर्गत 2 अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्यवाही की है।
वार्ड ताजगंज प्रथम के अंतर्गत रमजान, राजवीर सिंह, बन्टी व अज्ञात सिंह द्वारा हीरा गार्डन सेवा सदन के सामने, देवरी रोड और शिव सिंह एवं बनय सिंह द्वारा मौजा जखौदा, बमरौली, सिरौली रोड, नियर द्वारिका ग्रीन, द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति के कराये गये दोनों अनाधिकृत निर्माण को उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-28क (1) के अन्तर्गत सील कर दिया है।

---Advertisement---

Leave a Comment