आगरा। पुलिस आयुक्त आगरा दीपक कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह ने शनिवार को थाना एत्मादपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला एवं साइबर हेल्पडेस्क, हवालात सहित महत्वपूर्ण अभिलेखों की गहन जांच की।अपर पुलिस आयुक्त ने थाने में दर्ज लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का समयबद्ध समाधान पुलिस की प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के दौरान थाने की साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव तथा हेल्पडेस्क की कार्यप्रणाली को भी परखा गया। अधिकारी ने आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश देते हुए पुलिस कर्मियों को बेहतर सेवा भावना के साथ कार्य करने की सलाह दी।
एत्मादपुर थाने का अपर पुलिस आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं को परखा
By Hariom Singh
Published On: November 16, 2025
---Advertisement---




