---Advertisement---

सोडियम नाइट्रेट फैक्ट्री पर प्रशासन का छापा, 1535 बैग एम.ओ.पी. उर्वरक सीज, रिकॉर्ड न मिलने पर कार्रवाई तेज

Published On: November 15, 2025
---Advertisement---

बाह। पुलिस कमिश्नरेट आगरा के सख्त निर्देशों के बाद बारूद, विस्फोटक पदार्थों एवं अमोनियम नाइट्रेट के भंडारण स्थलों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को थाना जैतपुर क्षेत्र के कमतरी स्थित सोडियम नाइट्रेट निर्माण फैक्ट्री पर पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा ने सभी थानों को बारूद और अमोनियम नाइट्रेट से जुड़े गोदामों की गहन जांच कर प्रभावी कदम उठाने के आदेश दिए थे। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त पूर्वी के नेतृत्व, उप जिलाधिकारी बाह, सहायक पुलिस आयुक्त बाह, जिला कृषि अधिकारी और थानाध्यक्ष जैतपुर की संयुक्त टीम ने अचानक फैक्ट्री पर छापा मारा। छापा पड़ते ही हड़कंप, जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा पाए फैक्ट्री मालिक। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री मालिक सौरभ अग्रवाल ने तो उर्वरक संचालन का प्राधिकारी पत्र टीम को दिखाया, लेकिन जब टीम ने स्टॉक रजिस्टर, विक्रय रजिस्टर, उर्वरकों के क्रय बिल, POS मशीन डेटा, कैश मेमो एवं अन्य आवश्यक अभिलेख मांगे, तो वह एक भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। दस्तावेज न मिलने पर प्रशासन ने इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए तत्काल प्रभाव से मौके पर रखे एम.ओ.पी. (म्यूरेट ऑफ पोटाश) उर्वरक के 1535 बैग सीज कर दिए।

क्यों उठाया गया यह कदम?
अधिकारियों के अनुसार, उर्वरकों का बिना अभिलेख भंडारण गंभीर उल्लंघन है। ऐसे उत्पादों का गलत उपयोग सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। इसलिए फैक्ट्री में मौजूद स्टॉक की बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया गया।
टीम ने पूरी फैक्ट्री की तलाशी ली और स्टॉक की गिनती के बाद सभी बैगों को अधिकारियों की मौजूदगी में सीज कर सील बंद कर दिया।

सीज की कार्रवाई में शामिल अधिकारी:
संतोष कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी (मजिस्ट्रेट) बाह
गिरीश कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त बाह,विनोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी
दीपक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष थाना जैतपुर
उ0नि0 सतीश कुमार, उ0नि0 सूरज चाहल, है0का0 जितेंद्र कुमार

आगे क्या कार्रवाई होगी?
टीम ने फैक्ट्री संचालक को आवश्यक अभिलेख तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने तक उर्वरक की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। दस्तावेजों में गड़बड़ी पाए जाने पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और फैक्ट्री पर आगे भी कठोर कार्रवाई हो सकती है।स्थानीय क्षेत्र में इस छापेमारी की चर्चा पूरे दिन बनी रही। प्रशासन ने कहा है कि जिले में चल रहे इस अभियान के अंतर्गत आगे भी ऐसी चेकिंग जारी रहेगी, ताकि किसी भी तरह की अवैध या संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।

---Advertisement---

Leave a Comment