पिनाहट। चंबल नदी पिनाहट घाट पर मध्यप्रदेश की ओर आवागमन करने के लिए आठ माह के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जाने वाले पैंटून पुल की नियमानुसार अवधि 15 अक्टूबर है। किन्तु एक माह से अधिक समय हो चुका है। सैकड़ों गांवों के लाखों लोग परेशान हो रहे हैं। किन्तु विभाग गहरी नींद में सो रहा था। जो अब जाग चुका है। और जागते ही पैंटून पुल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। गुरुवार को नदी के पानी पर मध्यप्रदेश सीमा में एक किनारे बंधे पैंटून पुल पर बैल्डिंग का कार्य शुरू हो गया। बता दें कि इस पुल की मरम्मत होने में करीब एक माह का समय लगता है। जिसके बाद पुल आवागमन के लायक हो पाता है। इस हिसाब से दिसम्बर में ही लोगों को इस पुल का लाभ मिल पाएगा। वहीं पुल ठेकेदार चंद्रसेन तिवारी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के आदेश पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। जिसे बनने में करीब बीस दिन का समय लगेगा।
संचालित होने में लगेंगे बीस दिन





