पति ने पत्नी को पढ़ा लिखा कर बनाया था लखपाल । पत्नी ने अपने ही पति को पहचानने से किया इंकार बोली कोन हो आप ।पत्नी को नौकरी मिलते ही पति से बोली कोन हैं आप मैं आपको नही जानती ।
कारपेंटर पति ने पत्नी को पढ़ा लिखा कर सरकारी मुलाजिम बनाया सोचा अब जिंदगी पटरी पर लौटेगी लेकिन उसे कहां पता था कि जीवन की गाड़ी ट्रेल हो चुकी है कारपेंटर की पत्नी बन गई लेखपाल और फिर साथ छोड़ गई पति ने पूछा कहे भाई पत्नी हो हमारी पति है तुम्हारे विवाह की कुछ तो मर्यादा रखिए लेखपाल की पत्नी तपाक से बोली कैसी शादी किसकी शादी कब की शादी यह जो मैं कह रही हूं फसानानहीं हकीकत है कड़वा सच है अब मामला क्या है कहां का है किसका है बताएंगे आपको वह सब कुछ लेकिन धीरे-धीरे सिलसिले ढंग से सब रखिए थोड़ा तो चलिए शुरू करते हैं आप जानते ही होंगे नहीं पता तो हम याद दिला देते हैं ज्योति मौर्य को उसके पति ने काफी मेहनत से पढ़ाया बन गई एचडीएम पति भी सरकारी मुलाजिम था लेकिन 4th ग्रेड का तो ऑफिसर ज्योति मौर्य साथ छोड़ गई मामला खूब सुर्खियों में रहा होगा पढें होंगे आप लोग भी पेपर में टीवी में भी खूब दिखाया गया था ज्योति मौर्य का केस यूपी का था अब जो कहानी मैं कह रही हूं वह भी यूपी का ही है बस इस बार मामला झांसी का है दरअसल झांसी के रहने वाले नीरज ने अपनी पत्नी ऋचा को मेहनत मजदूरी से पढ़ाया इसके बाद नौकरी लगते हैं पत्नी ने अपने पति से कह दिया किसकी शादी कैसी शादी चलिए पूरा मामला विस्तार से बताते हैं पीड़ित युवक का नाम नीरज विश्वकर्मा है नीरज झांसी के शहर कोतवाली के अंतर्गत बड़ा गांव गेट बाहर बाबा का अत्ता इलाके का निवासी है नीरज तीन भाई है जिसमें वह सबसे छोटा है नीरज विश्वकर्म कार्पेंटर का काम करता है करीब 5 साल पहले झांसी के सत्यम कॉलोनी के रहने वाली ऋचा सोनी नामक युवती से दोस्त के घर में उनकी मुलाकात हुई थी छः माह दोस्त रहने के बाद कब उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया यह पता ही नहीं चला प्यार होने के बाद करीब ढाई साल रिलेशनशिप में रहे और फिर मोर्चा मंदिर में जाकर उन्होंने शादी कर ली प्यार और शादी के बाद दोनों घर आ गए साथ में हंसी खुशी रहने लग गए सब कुछ अच्छा चल रहा था इसी दौरान लड़की रिचा ने अपने पति से कहा कि वह आगे पढ़ना चाहती है रिचा को पढ़ने के लिए नीरज मजदूरी करता रहा जब रिचा का लेखपाल की नौकरी में चयन हो गया तो फिर उसका रुख बदल गया एकदम से बर्ताव ही बदल गया लेखपाल के पद में चयन होने के बाद वह उसे छोड़कर चली गई तब से लेकर आज तक लौट कर नहीं आई है युवक अपनी पत्नी के लिए पुलिस से लेकर अधिकारियों तक के चक्कर लगा रहा है मगर उसे अभी तक कुछ भी हासिल नहीं हुआ है ।
ब्यूरो रिपोर्ट TNF Today .