आगरा वनस्थली विद्यालय के खेल महोत्सव 2023 का हुआ जोरदार समापन

आज दिनांक 19.12.2023 दिन मंगलवार को “आगरा वनस्थली विद्यालय” में “चार दिवसीय खेल महोत्सव” का समापन बहुत ही धूमधाम से हुआ ।

चौथे दिन कक्षा PG से कक्षा LKG तक के बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं रही। बच्चों ने लेमन रेस, बैलून रेस, मेंढक रेस, जंप ईटर जैसे अनेकों प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया । नन्हे नन्हे बच्चों की प्रतियोगिता देख सभी अभिभावक, अध्यापक व मुख्य अतिथि अति उत्साहित नजर आए। नन्हे- नन्हे बच्चों को गोल्डन, सिल्वर, कांस्य के मेडल व प्रमाण पत्र भी दिए गए।

प्रतियोगिता में आगरा वनस्थली विद्यालय, डॉली’ ज पब्लिक इंटर कॉलेज, किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल, आगरा वनस्थली प्राइमरी विद्यालय एवं ए. बी. एम. डी. इंस्टिट्यूट के बच्चों के मध्य हुई। प्रोग्राम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती सोनी त्रिपाठी (सदस्या महिला उत्पीड़न प्रतिषेध समिति, सेंट्रल जेल आगरा), विद्यालय अध्यक्ष श्री वी.के. मित्तल, विद्यालय निदेशक श्री मनीष कुमार मित्तल, विद्यालय प्रबंधका श्रीमती रीना जालान, विद्यालय निर्देशिका डा. स्वाति चंद्रा, मिग्फ्रे कोऑर्डिनेटर श्रीमती नूपुर सिंघल, विद्यालय कोऑर्डिनेटर कपीश कुमार, भारती व समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं के साथ फीता काटकर, मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व मशाल जलाकर किया। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम ने भी चार-चार लगाएं।


मुख्य अतिथि सोनी त्रिपाठी (प्रदेश सचिव इंडियन पुलिस महासंघ) द्वारा बताया गया शिक्षा का छात्र के जीवन में जितना महत्व उतना ही खेलों का भी है इसलिए खूब पढ़ो और खूब खेलोl
विद्यालय अध्यक्ष श्री वी. के. मित्तल ने बताया कि खेल दिवस बहुत ही रोमांचक और खुशी का दिन होता है जिसे हर छात्र को इंतजार रहता है यह हर छात्र में मनोबल को भी प्रबल करता है ।


विद्यालय निदेशक श्री मनीष कुमार मित्तल द्वारा बताया गया कि स्कूल में आयोजित खेल महोत्सव का आज चौथा यानि आखिरी दिन है आज भी बच्चों की खुशी दर्शनीय है। यह सभी बच्चे देश का भविष्य है हम सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।


सभी विद्यार्थियों को स्वल्पाहार में अमरूद व केले का वितरण किया गया।


कार्यक्रम के सफल संचालन में शाहरुख, रोहित बघेल, रोहित गोयल, लक्ष्मी, वंदना, डिंपल, यतेंद्र, रुचि, शिवानी, उर्मिला, पुष्पा, प्रिया, रश्मि, मीनाक्षी, निशा खान, कशिश, वंदना, आकांक्षा, अमित, मीना, पवित्रा, वैष्णवी आदि की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *