आगरा एन्काउंटर : दुग्ध व्यापारी के04 हत्याभियुक्त पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे, 02 को गोली लगी

आगरा, 08 दिसंबर। ट्रांस यमुना क्षेत्र के भगवती बाग में 02 दिन पूर्व भैंस चोरी के दौरान दूध व्यापारी की हत्या करने के मामले में पुलिस ने देर रात्रि मुठभेड़ में 04 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए।


बृहस्पतिवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश काशीराम आवास योजना इस्लामनगर टेढ़ी बगिया की ओर लोडर टेंपो के साथ चोरी एवं लूट की घटना करने की योजना बना रहे हैं। थाना प्रभारी ट्रांस यमुना फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी का प्रयास किया। इस पर अपराधियों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया था ।


पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में राहुल नगर निवासी सलमान उर्फ सुल्तान और बाईपुर निवासी अमित उर्फ अंकित तोमर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। 02 अन्य बदमाशों इमरान उर्फ आइयो पुत्र शरीफ कुरैशी निवासी महावीर नाला थाना मंटोला एवं सोनू उर्फ सानू पुत्र सलीम निवासी नौलक्खा थाना सदर बाजार को भी मौके से गिरफ्तार किया गया।

घायल बदमाशों को उपचार के लिए SN इमरजेंसी भेजा गया। दोनों के कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर, 04 कारतूस और दो खोखे बरामद हुए। लोडर टेंपो से लोहे की रॉड , पाना- रिंच, हथौड़ा, पेचकस और चोरी में प्रयुक्त किए जाने वाले अन्य उपकरण बरामद किए गए। दो दिन पूर्व घटना में बुजुर्ग व्यक्ति को जिस लोहे की रॉड और पाना/ रिंच से मारा गया था, उसे भी बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *