---Advertisement---

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 4 वर्षो में हुए 7024 सड़क हादसे

Published On: October 26, 2025
---Advertisement---
  • 2021 से 2025 तक 7024 हादसे हुए,जिनमें 811 लोगों की मौत हो गई
  • सबसे ज्यादा कार दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 369 लोगों की जान गई

आगरा।आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वर्ष 2021 से सितंबर 2025 तक 7024 हादसे हुए। इन हादसों में 811 लोगों की मृत्यु हो गई, वहीं 8355 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सबसे अधिक 3881 कार हादसे का शिकार हुए, जिनमें 369 लोगों की जान गई।टायर फटने से भी कई हादसे हुए।हादसों के ये आंकड़े सुप्रीम कोर्ट सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सामने आए। हादसे रोकने के लिए अधिवक्ता केसी जैन ने बैठक में सुझाव दिए।

वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन ने बताया कि 24 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट सड़क सुरक्षा समिति की बैठक नई दिल्ली में हुई। बैठक में उन्हें भी आमंत्रित किया गया था। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जस्टिस अभय मनोहर सपरे ने की।बैठक में भारत सरकार के सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वी उमाशंकर एवं उत्तर प्रदेश के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर व अन्य अधिकारी शामिल हुए। आगरा को लखनऊ से जोड़ने वाले 302 किलोमीटर लंबे लखनऊ एक्सप्रेसवे की सड़क सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई। बैठक में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

बैठक में बताया गया कि चार वर्षों में सबसे अधिक 3881 कारें हादसे का शिकार हुए हैं। इनमें 4284 लोग घायल हुए, जबकि कार सवार 369 लोगों की मृत्यु हो गई। 491 बसों से हादसे हुए, जिसमें 2153 लोग घायल हुए। वहीं 170 लोगों की मृत्यु हुई। वर्ष 2024 में 90 हादसे टायर फटने के कारण हुए हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment