आगरा में बारिश के दौरान हादसा: देवदूत बनकर आई रेस्क्यू टीम; मां-बेटियों की जान बचाई

आगरा में बारिश के दौरान आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर चार में एक घर की छत गिर गई। उस घर में एक माँ दो बेटियां रहती हैं। लेकिन उस छत के मलबे में मां और दो बेटियां दब गईं हैं। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर तुंरत पहुंच गई। मां और बेटियों को सुरक्षित निकालते हुए उनकी जान भी बचा ली गयी है। आगरा के जगदीशपुर स्थित सेक्टर चार आवास विकास कॉलोनी में एक मकान में कमरे की छत बृहस्पतिवार अचानक भरभरा कर गिर गई। इससे एक महिला और दो बेटियां मलबे में दब गयी हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र सिंह रेस्क्यू यूनिट आवश्यकतानुसार अपनी रेस्क्यू उपकरणों सहित घटनास्थल पर पहुँचते हुए नज़र आये। कमरे की छत के लेंटर के नीचे अनीता पत्नी टीटू 32 वर्ष, उसकी बेटी मुस्कान 18 वर्ष और अराध्या उम्र लगभग 4 वर्ष मलबे के नीचे दबे हुए थे।

रेस्क्यू यूनिट द्वारा छत के लेंटर को ड्रिल मशीन, हथौड़ा एवं क्रोवार से काटकर मलबे में दबी अनीता और उनकी दोनों बेटियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घायलों को तत्काल ऐम्बुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज में तुंरत भर्ती कराया गया। सकुशल मां और बेटियों के बाहर आने पर सभी ने पुलिस के कार्य को सराहा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *