आगरा। राशन में लगातार हो रही घटतौली को देख़ते हुए रविवार को चौथे दिन आगरा सहित मंडल के चारों जिलों में कार्रवाई हुई। उपायुक्त खाद्य एवं रसद के नेतृत्व में 29 दुकानों का सत्यापन किया गया तथा घटतौली ,अनियमितताएं मिलने पर 2 दुकानों का लाइसेंस निलंबित और 7 राशन विक्रेताओं की जमानत राशि जब्त की गई। साथ ही कारण बताओ नोटिस भी भेजा गया है। राशन में हो रही घटतौली पर मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने सख्ती कर दी।
फिरोजाबाद से रुकनपुर में उस्मान, वजीरपुर में रघुवीर सिंह की दुकान पर अनियमितताएं मिलीं। मथुरा में नौगांव में आशा की दुकान पर अंत्योदय कार्डधारकों की सूची में गड़बड़ियां मिलीं वही आगरा से शाहगंज स्थित लक्ष्मी देवी, कुबेरपुर में राजबहादुर, रहनकलां में रसना देवी, चौगान में गौरव सिंह की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की जमानत राशि जब्त की गई। साथ ही कई दुकानें बंद मिली। बीते चार दिनों में 100 से अधिक दुकानों का सत्यापन किया गया और 35 से अधिक दुकानों को जमानत राशि जप्त कर ली गई है तो वही राशन विक्रेताओं की मनमानी को रोकने के लिए 40 दुकानों पर कार्यवाही भी की गई हैं।