उतर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) ने पहले कॉरिडोर के ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा के बीच कार्य तेज कर दिया है|आरबीएस रैंप एरिया से राजा की मंडी स्टेशन तक दोनों भूमिगत टनल का निर्माण हो गया है|टनल में फिनिशिंग का कार्य चल रहा है|वहीं, दो टीबीएम आगरा कॉलेज से मनकामेश्वर मंदिर के बीच टनल निर्माण कर रही हैं, जो मेडिकल कॉलेज को पार कर चुकी हैं|इधर, कॉरिडोर के शेष भूमिगत का निर्माण हो चुका है|यहां फिनिशिंग और सिस्टम का कार्य किया जा रहा है|
बता दें कि प्रथम कॉरिडोर के शेष भाग में चार टीबीएम के जरिए टनल का निर्माण किया जा रहा है|टीबीएम 3 एवं 4 आरबीएस रैंप एरिया से आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन तक टनल का निर्माण कर रहीं हैं|इन दोनों टीबीएम ने राजा की मंडी मेट्रो स्टेशन तक दोनों टनल का निर्माण पूरा कर लिया है| फिलहाल, टीबीएम 4 राजा की मंडी से आगरा कॉलेज की दिशा में अपलाइन में लगभग 237 मीटर टनल निर्माण कर चुकी है| वहीं, टीबीएम 3 को डाउनलाइन में टनल निर्माण के लिए लांच किया है|ये दोनों टीबीएम आगरा कॉलेज रिट्रीवल शाफ्ट से बाहर निकाली जाएंगी|वहीं, टीबीएम 1 और टीबीएम 2 आगरा कॉलेज से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन की दिशा में टनल का निर्माण कर रही हैं| टीबीएम 1 मेडिकल कॉलेज से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन की दिशा में लगभग 260 मीटर टनल बना चुकी है| टीबीएम 2 को भी मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन की दिशा में कर दिया है| इन दोनों टीबीएम को मनकामेश्वर मंदिर मेट्रो स्टेशन पर बाहर निकाला जाएगा|यूपीएमआरसी के प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया कि निर्धारित समय में आगरा के प्रायरिटी कोरिडोर में मेट्रो का संचालन किया है|अब बैलैंस सेक्शन को भी समयबद्ध तरीके से तेजी से निर्मित करने की दिशा में काम चल रहा है|