आगरा मेट्रो आरबीएस से राजा की मंडी तक भूमिगत टनल बनकर तैयार

उतर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) ने पहले कॉरिडोर के ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा के बीच कार्य तेज कर दिया है|आरबीएस रैंप एरिया से राजा की मंडी स्टेशन तक दोनों भूमिगत टनल का निर्माण हो गया है|टनल में फिनिशिंग का कार्य चल रहा है|वहीं, दो टीबीएम आगरा कॉलेज से मनकामेश्वर मंदिर के बीच टनल निर्माण कर रही हैं, जो मेडिकल कॉलेज को पार कर चुकी हैं|इधर, कॉरिडोर के शेष भूमिगत का निर्माण हो चुका है|यहां फिनिशिंग और सिस्टम का कार्य किया जा रहा है|

बता दें कि प्रथम कॉरिडोर के शेष भाग में चार टीबीएम के जरिए टनल का निर्माण किया जा रहा है|टीबीएम 3 एवं 4 आरबीएस रैंप एरिया से आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन तक टनल का निर्माण कर रहीं हैं|इन दोनों टीबीएम ने राजा की मंडी मेट्रो स्टेशन तक दोनों टनल का निर्माण पूरा कर लिया है| फिलहाल, टीबीएम 4 राजा की मंडी से आगरा कॉलेज की दिशा में अपलाइन में लगभग 237 मीटर टनल निर्माण कर चुकी है| वहीं, टीबीएम 3 को डाउनलाइन में टनल निर्माण के लिए लांच किया है|ये दोनों टीबीएम आगरा कॉलेज रिट्रीवल शाफ्ट से बाहर निकाली जाएंगी|वहीं, टीबीएम 1 और टीबीएम 2 आगरा कॉलेज से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन की दिशा में टनल का निर्माण कर रही हैं| टीबीएम 1 मेडिकल कॉलेज से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन की दिशा में लगभग 260 मीटर टनल बना चुकी है| टीबीएम 2 को भी मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन की दिशा में कर दिया है| इन दोनों टीबीएम को मनकामेश्वर मंदिर मेट्रो स्टेशन पर बाहर निकाला जाएगा|यूपीएमआरसी के प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया कि निर्धारित समय में आगरा के प्रायरिटी कोरिडोर में मेट्रो का संचालन किया है|अब बैलैंस सेक्शन को भी समयबद्ध तरीके से तेजी से निर्मित करने की दिशा में काम चल रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *