मलपुरा। अकोला में तैनात एक विकास अधिकारी पर मंगलवार दोपहर अज्ञात बदमाशों ने रास्ते में घात लगाकर हमला कर दिया। पांच बदमाशों ने सरेराह मारपीट करते हुए अधिकारी को तमंचे से धमकाया, लेकिन शोर मचने पर मौके पर पहुँचे राहगीरों को देखकर चार आरोपी फरार हो गए। जबकि एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, अकोला विकास खंड कार्यालय में तैनात एडीओ रविन्द्र अपनी एक्टिवा से शास्त्रीपुरम स्थित आवास जा रहे थे। तभी मिर्जापुर गांव मोड़ के पास दो बाइक पर सवार पाँच बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर गिरा दिया। बदमाशों के चेहरों पर गमछे बंधे हुए थे।
चार हमलावरों ने रविन्द्र को पकड़ लिया, जबकि पाँचवें युवक ने तमंचा निकालकर डराने की कोशिश की। इस दौरान एडीओ के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। भीड़ को देखकर बदमाश दोनों बाइक पर सवार होकर भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुँची। इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
अकोला के विकास अधिकारी पर तमंचा तानकर हमला, एक आरोपी पकड़ा।
Published On: December 3, 2025
---Advertisement---




