---Advertisement---

श्यामों में अधूरे परिक्रमा मार्ग को बनाबाने के लिए 5 जनवरी से होगा अनिश्चित कालीन धरना

Published On: December 6, 2025
---Advertisement---

आगरा। आगरा शमशाबाद मार्ग स्थित थाना एकता के 25 हजार की आबादी वाले ग्राम श्यामों का अधूरा सीसी निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए पिछले 3 वर्ष से लगातार प्रयास किया जा रहा है। जबकि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने पिछले तीन वर्ष पहले श्यामों के मुकदम मार्केट से टंकी चौराहे तक को पूरा कराने के लिए प्रस्ताव पास किया था तथा दैनिक समाचार पत्रों में भी निविदा सूचना प्रसारित की थी। लेकिन विभाग ने दर्जनों शिकायते करने के बाद 100,100 मीटर के टुकड़े तीन वर्ष में किए हैं। फिर भी 150 मीटर के करीब टुकड़ा शेष है। दूसरी ओर नालियां भी नहीं बनाईं है। इसी रास्ते पर पानी की टंकी की पाइप लीकेज होता रहता है। जिससे कीचड़ भी होती रहती है रास्ता भी कच्चा है। राहगीरों को निकलने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जिसकी शिकायत कई बार क्षेत्रीय जनता ने क्षेत्रीय विधायक श्रीमती बेबी रानी मौर्या तथा उनके प्रतिनिधि यशपाल राणा से भी की लेकिन कोरे आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला। इसी को लेकर 5 जनवरी से श्यामों स्थित टंकी चौराहे पर दर्जन भर से ज्यादा लोग राष्ट्रीय दिव्यांग संघ के अध्यक्ष विजय सिंह लोधी के नेतृत्व में मलखान सिंह पुत्र डूंगर सिंह, रमेश पुत्र गोकुल सिंह, बाबूलाल पुत्र भगवान सिंह, बच्चू सिंह पुत्र तेज सिंह, अयोध्या प्रसाद पुत्र सूरजभान, कुशलपाल सिंह पुत्र पीतम सिंह मुकदम, महेंद्र सिंह पुत्र जाहर सिंह, कलुआ राम पुत्र नत्थीलाल पटेल, तुकमान सिंह पुत्र पूरन सिंह, संजय कुमार पुत्र श्रीचंद, डबल सिंह पुत्र कुमरसेन, भगवान सिंह पुत्र जुगल किशोर आदि लोग अनिश्चित कालीन धरना देगे। अगर धरने से काम नहीं होता है तो भूखहड़ताल भी करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

---Advertisement---

Leave a Comment