फतेहपुर सीकरी। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मजार को क्षतिग्रस्त कर कस्बा के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया है। गत्र की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने मजहबी लोगों को समझाते हुए अराजक तत्व के विरुद्ध कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। कस्बा में सुरक्षित स्मारक शाही दीवाल के चंदनपोल दरवाजा केसमीप बाबा फखरुद्दीन शाह बबूल वाले की मजार को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शुक्रवार की रात में क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। मजहबी स्थल को क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना पर शनिवार को तमाम लोग एकत्रित हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया ने आक्रोशित लोगों को समझाते हुए अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने का भरोसा दिया। इसके साथ ही प्रभारी निरीक्षक ने मजार की मरम्मत के लिए सेवादार फैसल खान व मुस्तकीम अल्वी को आर्थिक मदद देने को कहा। बाबा फकरुद्दीन शाह बबूल वाले की मजार के सेवादारों, पूर्व सभासद भूरा खान एवं अन्य व्यक्तियों ने क्षतिग्रस्त मजार की स्वयं ही मरम्मत कराने को लोगों को अस्वस्थ किया गया है। सेवादारों एवं समाज के अन्य लोगों ने ऐसे अराजक तत्वों का पता लगाकर कार्रवाई करने की पुरजोर मांग की है। प्रशासन पुलिस नहीं करता कार्यवाही–फतेहपुर सीकरी कस्बा में अनेकों मजार स्थित है। मजार छात्राग्रस्त करने की कई घटनाएं हो चुकी है। दरगाह परिसर के बादशाही गेट के समीप गत वर्ष मजार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों ने निरीक्षण कार्यवाही का आश्वासन दिया था। लेकिन अराजक तत्वों के विरुद्ध आज तक कार्रवाई नहीं हो सकीहै।