- पालीवाल पार्क में हरीपर्वत पुलिस ने दबोचा गिरोह, राजस्थान की निकलीं महिला स्नैचर
आगरा। हरीपर्वत थाना पुलिस ने ताज नगरी में सक्रिय एक महिला चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ऑटो में बैठी महिला आरक्षी की चैन चोरी करने वाली तीन महिला चोरों को पुलिस ने पालीवाल पार्क क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि तीनों महिलाएं राजस्थान के भरतपुर की निवासी हैं और आगरा में आकर ऑटो में सवार यात्रियों की चैन काटने का काम करती थीं।
पुलिस के मुताबिक, महिला आरक्षी की चैन चोरी की वारदात के बाद टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की। तीनों महिलाओं को पालीवाल पार्क क्षेत्र में दबोचा गया। चोरी की रकम से उन्होंने कुंडल खरीदे और बाकी पैसे खर्च कर दिए थे।
पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए जेवर और 5920 रुपये नकद बरामद किए हैं। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वे चोरी की सोने की चैन भरतपुर जाकर बेच देती थीं।
हरीपर्वत पुलिस की इस कार्रवाई से महिला अपराधियों के गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। महिला आरक्षी की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से यह मामला सुलझा, जिससे पुलिस टीम की सराहना की जा रही है।





