अवैध शराब बेचने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन…..पुलिस को दी तहरीर

हाथरस l गांव नगला मान सहाय के काफी ग्रामीण एकत्रित होकर शनिवार को सादाबाद कोतवाली ही पहुंच गए। यहां इन ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर गांव में शराब की अवैध बिक्री को बंद किए जाने की मांग भी की। ग्रामीणों ने अवैध शराब की बिक्री के काफी खिलाफ प्रदर्शन भी किया।

तहरीर में ग्रामीणों ने बताया है कि गांव का ही एक व्यक्ति गांव में शराब की अवैध बिक्री भी कर रहा है। कई लोग उसका इस कार्य में सहयोग भी कर रहे हैं। इन लोगों से जब शराब को अवैध रूप से गांव में बेचने से कई बार मना भी किया है, लेकिन यह लोग लगातार अवैध रूप से शराब बेचे जा रहे हैं। इससे गांव का माहौल बहुत ज्यादा खराब हो रहा है।

बता दें कि युवा किशोर भी शराब के नशे के आदी होते जा रहे हैं। शराब का अवैध धंधा कर रहे इन लोगों पर कार्रवाई अभी तक नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन करने पर मजबूर भी होंगे। महिलाओं ने बताया है कि दिन हो या रात, गांव में जमकर अवैध शराब भी बेची जा रही है। मौके पर नीलम, पिंकी, नारायण सिंह, प्रेमचंद्र, ऊषा, विजयपाल, अजीत सिंह, रंजीत सहित अन्य काफी लोग थे।

पति को झूठे केस में भी फंसाना चाहते हैं लोग
सादाबाद…. कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने सादाबाद कोतवाली में तहरीर भी दी है। महिला ने बताया है कि वह परचून की दुकान भी चलाती है। उसके पति शिक्षामित्र हैं। उसकी दुकान पर कुछ शराबी किस्म के लोग रोज इकट्ठे हो जाते हैं, जो कि उस पर फब्तियां कसते हैं। एक व्यक्ति आए-दिन गलत हरकत भी करता है। उसने अपने पति को बताया है तो इन लोगों ने पति को पीटा। 28 फरवरी को उसकी दुकान को भी तोड़ दिया। उसके पति को गांव के यह लोग अवैध शराब बेचने की झूठी अफवाह फैलाकर झूठे केस में फंसाना भी चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *