बचपन में निभाया माता सीता का किरदार और अब बन गयी मिस इंडिया ,निकिता पोरवाल

देश के सबसे बड़े ब्यूटी पेजेंट ‘फेमिना मिस इंडिया 2024′ की विजेता निकिता पोरवाल चुनी गई हैं। निकिता, फिल्म अभिनेत्री बनने का सपना लेकर स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद मुंबई शिफ्ट हो गई थीं। देश की 29 सुंदरियों में से निकिता पोरवाल के मिस इंडिया चुना गया है। फेमिना मिस इंडिया 2024’ की विजेता निकिता ने कहा- उन्हें हमेशा से मिस इंडिया ही बनना था, इसलिए समय रहते उन्होंने मॉडलिंग और थिएटर में अपना करियर बनाना शुरू कर दिया था। रामलीला में भी कई बार माता सीता का किरदार निभाया है। निकिता ने कहा- जब मैं छोटी थी तो मम्मी अक्सर मुझे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में मिस इंडिया बनाकर भेजा करती थीं। अब मैं सच में मिस इंडिया बन गई हूं।

मिस इंडिया निकिता पोरवाल ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है। उन्हें ड्रामा, पेंटिंग, लेखन और फिल्में देखने का शौक है। ड्रामा के प्रति निकिता की रुचि इतनी है कि उन्होंने नेशनल ही नहीं, इंटरनेशनल स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।मिस इंडिया निकिता पोरवाल के पिता अशोक पोरवाल ने कहा कि निकिता अब मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इससे पहले, अगस्त 2024 में निकिता को फेमिना मिस इंडिया मध्य प्रदेश का खिताब भी मिला था। उन्होंने कहा- निकिता ने छोटी उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। शुरुआत में उसका मन पढ़ाई में था, लेकिन बाद में उन्होंने गुजरात के वडोदरा जाकर एक्टिंग सीखी। यही कारण था कि निकिता करीब 18 साल की उम्र में ही टीवी होस्ट बन गई थी। निकिता को लेखन का भी शौक था, उसने नेशनल और इंटरनेशनल स्टेज के लिए डायलॉग भी लिखे। निकिता जिस किरदार को मंच पर निभाती थी, उसके डायलॉग और स्क्रिप्ट खुद ही लिखती थीं।

निकिता पोरवाल के दादा धन्नालाल पोरवाल ने कहा-पोती की इस सफलता से न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे उज्जैन और मध्य प्रदेश का नाम गर्व से ऊंचा हुआ है। मुझे बहुत खुशी है कि मेरी पोती ने उज्जैन की पहचान को देशभर में बढ़ाने का एक बहुत अच्छा काम किया है। उज्जैन से पहली बार कोई मिस इंडिया बना है। निकिता रामलीला में माता सीता और श्रीकृष्ण लीला में राधा का किरदार भी निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *