आगरा के सदर के रोहता स्थित कंपोजिट विद्यालय में चोरों ने 10 दिन में तीन बार चोरी कर ली। चोरी के दौरान रसोई में पूड़ी-सब्जी बनाकर खाई। चोरो ने आग जलाकर अपने शरीर को गर्म भी किया। प्रधान ने सीसीटीवी लगवाए तो अगले ही दिन चोरो ने डीवीआर भी चुरा लिया। दो वर्ष पहले विद्यालय में लगातार 14 बार चोरी होने पर पुलिस तैनात की गई थी। अब उसके बाद भी फिर से चोरी की घटना हो गई। बरौली अहीर ब्लाक के रोहता कंपोजिट विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता सक्सेना ने पुलिस से इसके बारे में शिकायत की। बताया कि 25 दिसंबर की रात चोरों ने रसोई का ताला तोड़कर बच्चों के खाने के बर्तन और राशन का सामान भी चोरी कर लिया था। और चोरो ने इससे पहले पूड़ी-सब्जी बनाकर भी खाई। दूसरे दिन पता चला तो सीसीटीवी कैमरे भी गायब हो चुके थे। इस पर बचा सामान दूसरे कमरे में रख दिया गया। मगर, चोर ने अगले ही दिन कमरे का गेट तोड़ कर बच्चो का सामान चुरा लिया था। 30 दिसंबर की रात में चोर 8 लाॅकर और अलमारी तोड़ बच्चों के खिलौने और सामान ले भागे। प्रधान के कहने पर विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे। 3 जनवरी को चोर कार्यालय का ताला तोड़कर डीवीआर और सामान चोरी कर ले गए। एक संदिग्ध व्यक्ति कैमरे में दिखाई दिया है। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लेकिन वो चोरी करने से मना कर रहा हैं, फिर पुलिस अपना काम कर रही हैं।