फिरोजाबाद। फुफेरी बहन की शादी में सम्मिलत होने जा रहे दो भाइयों की सड़क हादसे में बहुत बुरी तरह मौत हो गई। जैसे ही ये खबर मिली शादी वाले घर में कोहराम मच गया।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है जिसको सुनते ही लोगो के होश उड़ गए। यहां एक साथ दो भाई की अर्थी और बहन की डोली उठाई गई थी। दोनों भाई की मौत की बात को सीने में दबाए घरवाले रातभर शादी के रस्मो रिवाज निभाते रहे। सुबह जब बहन की डोली उठी, तो परिजनों की आंखों से आंसुओं का सैलाब फूट पड़ा।
एटा के अवागढ़ थाना क्षेत्र का गांव चुरैथा में रेशमा की बेटी की शादी थी और सब बड़े ही खुश थे। फुफेरी बहन की शादी में सम्मिलत होने के लिए रेशमा के भाई के बेटे दीपक और प्रशांत बाइक से ही आ रहे थे। फतेहपुर मोड पर बिजली के पोल से बाइक टकरा गई थी। और हादसे में दोनों भाइयों की मौत हो गई। घटना की जानकारी जब शादी वाले घर में पहुंची, तो खुशियां पलभर में ही मातम में बदल गईं और किसी को कुछ समझ नहीं आया की ये सब क्या हो गया।
भतीजों की इस तरह मौत होने के बाद बुआ रेशमा बेसुध हो गईं हैं। इधर बेटी की शादी की रस्में चल रही थीं। शादी न रुकने की वजह से वह रातभर वे चुपचाप ही रस्मो रिवाज निभाती रहीं। और घर के बाकी के सदस्य पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए थे। सुबह जब डोली उठी, तो दूसरी ओर दोनों भाइयों की अर्थी भी उठाई गई। बेटी के विदा होने के बाद ही शादी वाले घर में मातम पसर गया। प्रधान प्रतिनिधि बबलू लोधी ने बताया है की बिना बैंड बाजे के बारात चढ़ी, जिसके बाद सभी रस्में पूरी होने के बाद बेटी को विदा भी कर दिया गया।