आगरा। फतेहाबाद रोड स्थित एक मोटरसाइकिल एजेंसी स्वामी से नगर निगम प्रवर्तन दल ने 23 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। एजेंसी स्वामी ने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर बाइकों को खड़ा कर रखा था।
मंडलायुक्त के निर्देश के उपरांत नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने फतेहाबाद रोड को अतिक्रमण विहीन करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हुए हैं। इस मार्ग पर रोजाना ही नगर निगम अभियान चला कर स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटवा रहा हैं। इसी क्रम में कलालखेरिया से आगे रोड किनारे स्थित राहुल बाइक एजेंसी पर कार्रवाई करते हुए उससे 23 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। एजेंसी स्वामी रोड किनारे बाइकें खड़ी कराकर फुटपाथ को घेर लिया था। चेतावनी दी गई कि अगर भविष्य में फिर से यहां पर बाइकें खड़ी की तो उन्हें नगर निगम जब्त कर लेगा। इसके अलावा इसी रोड पर गंदगी और अतिक्रमण करने पर ठेल धकेल वालों पर तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। दोपहर बाद प्रवर्तन दल ने घटिया आजम खां क्षेत्र में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाये। वाल्मीकि वाटिका के निकट सड़क के किनारे झांकियां खड़ी करने पर उनके स्वामी नारायण शर्मा को सभी झांकियों को 24 घंटे में सड़क किनारे से हटाये जाने की चेतावनी दी गई। फतेहाबाद रोड पर कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी ताजगंज सीपी सिंह, जेडएसओ महेंन्द्र सिंह, एसएफआई राघवेंद्र सिंह के अलावा प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता भी उपस्थित रहे।