- एटा के पशु व्यापारी बकरियां बेचने जा रहे थे दिल्ली, तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
- पुलिस ने शुरू की जांच, घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
अलीगढ़-दिल्ली हाईवे पर1 जून 2025 की सुबह करीब 3:30 बजे गभाना क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों ने चार लोगों की जान ले ली तथा छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल और जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। थाना गभाना प्रभारी विनय कुमार के अनुसार, एटा के मारहरा कस्बे के पशु व्यापारी दो कैंटरों में बकरे और भेड़ लादकर दिल्ली बेचने जा रहे थे। एक कैंटर में छह और दूसरे में पांच लोग सवार थे।
पहला हादसा गभाना हाईवे के भुकरावली गांव के पास हुआ, जहां बकरों से लदा एक कैंटर तेज रफ्तार के कारण बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गया। कैंटर पर सवार छह लोग झटके से नीचे गिर गए। इस हादसे में हजारी लाल (65) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके बेटे अमर सिंह (32) और हरीशचंद्र (मारहरा, एटा) को जेएन मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित किया गया। इस हादसे में विमल, सतेंद्र और गुड्डू घायल हुए।
दूसरा हादसा भांकरी गांव के पास हुआ, जहां पीछे आ रहे कैंटर की सीएनजी खत्म होने पर सवार लोग एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में लिफ्ट लेकर पहले हादसे की जगह जा रहे थे। तभी एक अन्य कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिसमें रूपेंद्र (मारहरा, एटा) की मौत हो गई। इस हादसे में यशवीर, महाराज सिंह और दीपक घायल हुए।
थाना गभाना पुलिस ने दोनों हादसों की जांच शुरू कर दी है। घायलों में से दो को जिला अस्पताल और बाकी को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार और संभवतः सुबह के समय कम दृश्यता हादसे की मुख्य वजह हो सकती है। स्थानीय लोगों ने भी हादसे के बाद राहत कार्य में मदद की।