---Advertisement---

बमरौली अहीर मार्ग पर हवाई फायरिंग से मची दहशत, विद्यालय के बाहर छात्रों का हंगामा

Published On: November 11, 2025
---Advertisement---
  • परीक्षा में सहायता के नाम पर रूपये ऐंठने का आरोप

मलपुरा। रोहता–बमरौली अहीर रोड स्थित एक विद्यालय के बाहर सोमवार को हुई हवाई फायरिंग से अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पर इलाके की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार, यह मामला देर रात करीब 8 :30 बजे का है। एन.आई.ओ.एस. (NIOS) से 12वीं की परीक्षा देने पहुंचे छात्रों ने आरोप लगाया कि विद्यालय स्टाफ ने उनसे परीक्षा में सहायता कराने के नाम पर रुपये वसूले, लेकिन बाद में कोई मदद नहीं की। इससे नाराज छात्रों ने परीक्षा समाप्त होने के बाद शाम करीब 5:30 बजे विद्यालय के बाहर हंगामा कर दिया।

छात्रों का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें शांत कराने के लिए एक कमरे में बुलाकर कहा कि दो घंटे में उनका पेपर दोबारा कराया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस पर गुस्साए छात्रों ने बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इसी बीच किसी ने हवाई फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर भगदड़ और दहशत फैल गई। सूचना पर एसीपी सैंया सुकन्या शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचीं और स्थिति को नियंत्रित किया।

एसीपी शर्मा ने बताया कि, बमरौली अहीर रोड पर फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर छात्रों से पूछताछ की है। विद्यार्थियों का आरोप है कि विद्यालय स्टाफ ने फायरिंग की। छात्रों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर विद्यालय प्रबंधन की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

फिलहाल पुलिस ने सभी छात्रों को थाने लाकर उनके बयान दर्ज किए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

---Advertisement---

Leave a Comment