बटेश्वर मेले में कबड्डी में क्षेत्रीय टीमों का पहले दिन रहा दबदबा

बटेश्वर मेला में बुधवार से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ है। बदन सिंह खेल गांव में क्षेत्रीय विधायक पक्षालिका सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया ने दोपहर 2 बजे फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इंग्लैंड से आये पर्यटक डेविड और प्लॉकी ने कबड्डी खिलाड़ियों का परिचय लिया और उत्साहवर्धन किया। पहले दिन बाह, बटेश्वर, कलींजर, ने अपने अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया है। गुरुवार को सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। कबड्डी प्रतियोगिता में बटेश्वर, कलीजर, जगराजपुर, बाह सहित अन्य टीमों ने भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय विधायक ने इस दौरान घोषणा की कि अगले वर्ष राजा बदन सिंह के नाम से खेल गांव मैदान में उनकी प्रतिमा की स्थापना की जाएगी, जिससे इस क्षेत्र की पहचान और बढ़ेगी। बाह खिलाड़ियों की खान है। यहां के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाह का नाम रोशन किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष डा मंजू भदौरिया ने बताया कि मेले में कबड्डी, मैराथन दौड़ और राष्ट्रीय स्तर पर दंगल का आयोजन भी किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डा राजेंद्र सिंह, अपर मुख्य अधिकारी उमेश चंद, मानवेंद्र सिंह राठौड़,महेश कठेरिया, शिवकुमार शर्मा, संतोष गहलोत हल्केंद्र जादौन, अरुण शर्मा, मेला प्रभारी देवेंद्र सिंह, धारा सिंह आदि रहे। प्रतियोगिता में पहुंचे इंग्लैंड के पर्यटक डेविड व फ्लाकी ने लुत्फ उठाया। Se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *