भाजपा विधायक के बेटे के कॉलेज का परीक्षा केंद्र बदला तो किया हंगामा,समर्थकों के साथ विवि पहुंचे विधायक

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा में पहले दिन की परीक्षा के बाद केंद्र बदलने के बाद हंगामा शुरू हो गया। शुक्रवार सुबह फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल समर्थकों के साथ विश्वविद्यालय पहुंच गए।उनके बेटे के कालेज का पहले दिन की परीक्षा कराने के बाद गुरुवार रात 11.30 बजे केंद्र बदल दिया गया। उन्होंने कुलपति प्रो. आशु रानी से शिकायत की है और परीक्षा नियंत्रक डा. ओम प्रकाश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी बीकॉम और एमए, एमएससी, एमकॉम की सेमेस्टर परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गईं। विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के आगरा के साथ ही मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में 29 नोडल केंद्र और 283 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।परीक्षा केंद्रों की सूची सार्वजनिक नहीं की गई। गुरुवार को तीन पाली की परीक्षा हुई, शाम पांच बजे परीक्षा समाप्त होने के कुछ देर बाद ही केंद्र बदलने के मैसेज कालेजों के लाग इन आइडी भेजे जाने लगे।

भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी ने बताया कि उनके कालेज चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय का केंद्र सीके महाविद्यालय में था। गुरुवार को छात्रों ने परीक्षा दी लेकिन रात 11.30 बजे केंद्र बदल दिया गया। सीके महाविद्यालय की जगह महाराणा प्रताप महाविद्यालय केंद्र बना दिया गया है।छात्रों का कहना है कि पढ़ाई छोड़कर प्रवेश पत्र के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है। परीक्षा में छह पाठ्यक्रमों के पांच सेमेस्टर की परीक्षा में 2.79 लाख छात्र शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *