आगरा। रेलवे ने आगरा होकर जाने वाली 18 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इन गाड़ियों में एक-एक सीट के लिए बहुत मारामारी है। हालांकि रेलवे ने फेरे भी बढ़ा दिए गए हैं। इसके बाद भी 100 से 150 तक की वेटिंग लिस्ट है।
महाकुंभ स्नान के लिए ट्रेनें काफी फुल चल रही हैं। एक-एक सीट के लिए बहुत मारामारी हो रही है। रेलवे ने आगरा होकर 18 स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हैं। एक दर्जन ट्रेनों के फेर भी बढ़ाए गए हैं। फिर भी ट्रेनों में काफी लंबी वेटिंग लिस्ट है। 100 से 150 वेटिंग तक पहुंचने पर यात्रियों को टिकट कैंसिल कराने पड़ रहे हैं जिससे उनको काफी परेशानी हो रही है। प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का काफी हुजूम उमड़ रहा है। ट्रेनों में बहुत परेशानी हो रही है जिसकी वजह से यात्रियों को जगह नहीं मिल रही। यात्रियों की संख्या बढ़ने से एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों पर काफी दबाव है। जनरल कोच में बड़ी संख्या में यात्री भी जा रहे हैं। सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन भी फुल हैं। स्पेशल के अलावा नियमित ट्रेनों में भी बहुत बुरा हाल है। आठ ट्रेनों के फेर भी बढ़ाए गए हैं। उनमें 4 ट्रेन आगरा फोर्ट होकर चलेंगी, जबकि 4 ट्रेनों का आगरा में कोई ठहराव नहीं। रेलवे ने इन ट्रेनों का टूंडला में ठहराव किया गया है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है।
इन ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे
- ट्रेन संख्या 9413 बनारस साबरमती एक्सप्रेस- 5, 9, 14 व 18 फरवरी
- ट्रेन संख्या 9414 बनारस साबरमती एक्सप्रेस- 6, 10, 15 व 19 फरवरी
- ट्रेन संख्या 9555 भावनगर टर्मिनस बनारस – 16 व 20 फरवरी
- ट्रेन संख्या 9403 अहमदाबाद जंघई स्पेशल- 5, 14, 15, 18, 19 व 26 फरवरी
- ट्रेन संख्या 1901 आगरा फोर्ट सूबेदारगंज स्पेशल- 23 फरवरी तक प्रत्येक शनिवार व रविवार
ये ट्रेन चल रहीं हैं फुल
- ट्रेन संख्या 12404 प्रयागराज बीकानेर एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12320 कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 20941 गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 20176 आगरा बनारस वंदेभारत सुपरफास्ट
- ट्रेन संख्या 12988 सियालदाह सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12696 बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12316 अनन्या एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12495 प्रताप सुपरफास्ट एक्सप्रेस
वंदे भारत सहित चार ट्रेनें निरस्त; महाकुंभ हादसे के बाद रेल और सड़क परिवहन पर भी काफी असर पड़ा है। आगरा कैंट से प्रयागराज जाने और लौटने वाली वंदे भारत सहित 4 ट्रेनें बृहस्पतिवार को नहीं चलाई जाएंगी। रेल प्रशासन ने इन्हें निरस्त कर दिया गया है। इनमें वाराणसी-नई दिल्ली ट्रेन भी शामिल की गई है। इसके अलावा प्रयागराज से 40 से 50 किमी पहले ही वाहनों को रोके जाने से भी लोगों को काफी दिक्कत हुई। बुधवार को वंदे भारत 3 घंटे की देरी से प्रयागराज पहुंची है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी तरह आगरा कैंट में भी प्रयागराज से वंदेभारत देरी से आई है। महाकुंभ में हुए हादसे के बाद वाहनों को भी रोक दिया गया है। आगरा से गए लोगों का कहना था कि तकरीबन 50 किलोमीटर पहले ही वाहन रोक दिए गए है, जिससे लंबा जाम लग गया। लोगों को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ा है। पुलिस भी कोई जानकारी नहीं दे पा रही थी, जिससे यह पता चल जाए कि वाहन कब निकल पाएंगे।