फतेहाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारियों को निकालने में आ रही दिक्कतों को लेकर फतेहाबाद टोल प्लाजा पर दिया ज्ञापन।
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल टोल प्लाजा के मैनेजर से मिला और बताया कि जब से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे बना है तब से भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारी को आने जाने की सुविधा प्राप्त है लेकिन अचानक कुछ समय से ही भाकियू लोक शक्ति के पदाधिकारियों को आने-जाने की सुविधा बंद कर दी गई है जिसको लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में भारी रोष है जहां मंगलवार को 11:00 बजे टोल प्लाजा पर ज्ञापन देकर मांग की कि पूर्व की तरह पदाधिकारियों के आने-जाने की सुविधा टोल पर नहीं की गई तो 10 जनवरी को आगरा व लखनऊ के टोल प्लाजा पर आगरा,फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, मथुरा, हाथरस आदि के सीमावर्ती क्षेत्र के पदाधिकारी व किसानों के द्वारा महापंचायत की जाएगी इसके लिए टोल प्रबंधन जिम्मेदार होगा।